जमशेदपुर : बिष्टूपुर और मानगो थाना क्षेत्र में 3 जून को हुई मंगलसूत्र और चेन की छिनतई के मामले में मानगो पुलिस ने ज्वेलर्स मालिक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसमें ज्वेलर्स मालिक का नाम नवल किशोर सोनी है और उसकी कपाली ओल्ड पुरूलिया रोड में आयुषी ज्वेलर्स नाम की दुकान है. इसके अलावा पुलिस ने मानगो के गुलाबबाग फेज नंबर 2 का मो. अमन अरमान उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया है.
मानगो रोड नंबर 15 रेड रोज स्कूल केपास की रहनेवाली तनुश्री आदित्य के गले से बाइक सवार बदमाश ने मंगलसूत्र की छिनतई 3 जून कर ली थी. पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मंगलसूत्र बरामद कर लिया. इसके बाद अमन की निशानदेही पर बिष्टूपुर थाना क्षेत्र में हुई चेन छिनतई की घटना का उद्भेदन करते हुये छिनतई की चेन मायुषी ज्वेलर्स से बरामद किया गया.
आरोपी पर पहले से ही चार मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि अमन पर पहले से ही शहर से गोलमुरी, उलीडीह, बिष्टूपुर और पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा मुफ्फसील थाने में मामला दर्ज है. सभी मामला लूट और छिनतई का ही है.