जमशेदपुर : योग के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिए देश विदेश के विभिन्न मंच व संस्था के माध्यम से अब तक सैकड़ों बार सम्मान पाकर लौहनगरी का नाम रौशन करनेवाले अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु अंशु सरकार को झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति ने सम्मानित किया. समिति द्वारा साकची हाई स्कूल में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर व काज़ी नज़रुल इस्लाम की जयंती पर आयोजित समारोह में समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने अंशु सरकार को अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया. ज्ञात हो कि वर्तमान में अंशु सरकार वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया (भारत) के अध्यक्ष हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर आयोजकों ने योगगुरु द्वारा योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ व निरोग रखने के प्रयासों की सराहना की. वहीं अंशु सरकार का कहना था कि देश विदेश में सम्मानित होना निश्चित रूप से खुशी की बात है, लेकिन अपने शहर में अपने ही समाज के लोगों से सम्मान पाना अत्यंत गर्व की बात है. इससे वे और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों को निरोग रखने की दिशा में लगातार प्रयास करते रहेंगे. श्री सरकार ने आयोजकों को यह सम्मान प्रदान करने के लिए आभार जताया.