जमशेदपुर : लौहनगरी समेत पूरे झारखंड में अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बोड़ाम थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, दो साथी घायल, हालत गंभीर
सुनसान पड़े सड़कें और तपती हवा ने किया बेहाल
दोपहर के समय शहर की प्रमुख सड़कों, बाजारों और चौक-चौराहों पर भीड़ नदारद है. गर्म हवा (लू) के चलते लोग जरूरी होने पर ही चेहरे को ढंक कर या छाता लेकर बाहर निकल रहे हैं. कार्यालयों और दुकानों में भी गर्मी से राहत पाने के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम किए जा रहे हैं. वहीं, स्कूलों के समय में कुछ बदलाव जरुर किये गए है, लेकिन गर्मी इतनी ज्यादा है कि बच्चों को परेशानी हो रही है.
ठंडे पेय पदार्थों और आइसक्रीम की बढ़ी मांग
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों, नींबू पानी, शिकंजी, जलजीरा और आइसक्रीम की ओर रुख कर रहे हैं. शहर के कोनों-कोनों में लगे ठंडे पेय पदार्थों के ठेले और आइसक्रीम पार्लर पर भीड़ देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि इन दिनों उनकी बिक्री में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है.
Video Player
00:00
00:00