जमशेदपुर : होली के उल्लास और सौहार्द्र को बढ़ावा देते हुए युवा संस्था जमशेदपुर के सौजन्य से झारखंड विकलांग मंच की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में किया गया. आयोजन का उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना और दिव्यांगजन समुदाय को एकजुट करना था.
गीत-संगीत और हास्य कवि सम्मेलन
समारोह में दिव्यांग व्यक्तियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में रंग-गुलाल के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत-संगीत और हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. समारोह में माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा.
समाज में उनकी भागीदारी पर विचार किया साझा
इस अवसर पर झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों के अधिकार, उनकी उपलब्धियां और समाज में उनकी भागीदारी को लेकर विचार साझा किया. दिव्यांगजन सशक्तिकरण और उनकी समावेशिता पर जोर देते हुए सरकार से और अधिक सुविधाएं प्रदान करने की अपील की गई.
मिठाइयां खिलाकर बांटी होली की खुशियां
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रो. अशोक कुमार रामानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ समाज में उनकी भागीदारी को भी मजबूत करते हैं. ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर के प्रो. डॉ विशेश्वर यादव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना, उनकी जरूरतों को समझना और उनकी आवाज को सशक्त बनाना है. फिजिशियन डॉ विजय शंकर प्रसाद ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. अंत में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दी गई. आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि यह आयोजन सामाजिक समरसता को और अधिक प्रगाढ़ करेगा तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रो. डॉ प्रभात कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.