जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई की एक अहम बैठक स्थानीय कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष अशोक सिंह ने की. बैठक में आगामी जुगसलाई एवं कदमा के विजय उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
बैठक के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. संघ के सदस्यों ने इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से दोषियों पर शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि समाज के सम्मानित व्यक्ति की इस प्रकार की हत्या अत्यंत निंदनीय है और यह कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है.
बैठक में सामाजिक एकजुटता, संगठन की मजबूती और न्याय की मांग को लेकर एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे, जिनमें रामनवमी सिंह, जय कुमार सिंह, दिनेश सिंह, श्याम किशोर सिंह, जालंधर सिंह, आसान सिंह, शंभू सिंह, गणेश सिंह, मनीष सिंह, अरविंद सिंह एवं जितेंद्र सिंह शामिल थे.