जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक टेल्को स्थित आम बगान मैदान के समीप हुई. बैठक में सर्वसम्मति से संजय सिंह हितेषी को संघ के टेल्को इकाई का अध्यक्ष चुना गया. बैठक की अध्यक्षता क्षत्रिय महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने की.
संगठन ही सर्वोपरि है- शंभू नाथ सिंह
शंभू नाथ सिंह ने संगठन को मजबूती देने के लिए युवाओं के सामने आने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही कहा कि संगठन ही सर्वोपरि है. उसकी मजबूती के लिए हमें एकजुट होकर आगे आना होगा.
अध्यक्ष ने क्या कहा
मौके पर संघ के टेल्को इकाई के नव मनोनीत अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी ने कहा कि केंद्रीय कमेटी की ओर से जो दायित्व उन्हें सौंपी गई है उसका निर्वाहन समाज हित में हर हाल में करेंगे.
दीप जलाकर की बैठक की शुरूआत
इससे पूर्व झारखंड क्षत्रिय संघ की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, संरक्षक नंदकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सचिव अनूप सिंह, सुदेश सिंह, रतन सिंह और महिला केंद्रीय इकाई की महासचिव मंजू सिंह तथा टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया.
क्षत्रिय संघ को आगे बढ़ाएंगे पर जोर
बैठक में मुख्य रूप से टेल्को इकाई की गतिविधियों पर बारी-बारी से लोगों ने चर्चा की. संघ के अध्यक्ष ने रामनवमी पर सेवा शिविर लगाने के लिए टेल्को इकाई को बधाई दी. उन्होंने आने वाले समय में किस प्रकार हमलोग क्षत्रिय संघ को आगे बढ़ाएंगे. इसपर प्रकाश डाला गया. पूर्व वर्ष केंद्रीय कमेटी क्या-क्या कार्यक्रम कर रही है. संक्षिप्त में उसका विवरण दिया. युवा पीढ़ी को आगे आकर संभालने की जरूरत है. झारखंड क्षत्रिय संघ पूर्ण रूप से पारिवारिक संगठन है. इसमें महिला इकाई और युवा इकाई का भी बराबर योगदान रहा है. बैठक में संघ के टेल्को इकाई के सभी लोग मौजूद थे.