जमशेदपुर : झारखंड में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। 6 मई से बढ़ाकर इसे 13 मई तक कर दिया गया है। इस लॉकडाउन में नया कुछ भी नहीं है। पहले की तरह ही सब कुछ रहेगा। सभी दुकाने सुबह बजे से लेकर दिन के 2 बजे तक खुलेगी। इसके बाद दुकानें बंद रहेंगी । पूरी व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी यह आदेश राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी किया गया है। लॉकडाउन में सिर्फ नया इतना है कि वन विभाग का कार्यालय अब खुला करेगा।
पूरी व्यवस्था रहेगी पहले जैसी
एक सप्ताह के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन में पूरी व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी। राशन दुकान और किराना स्टोर पहले की जैसा ही दिन के 2 बजे तक खुली रहेगी। सब्जी की दुकानें भी दिन के 2 बजे तक ही खुलेगी।
लॉक डाउन का होगा सख्ती से अनुपालन
लॉक डाउन का जिला प्रशासन की ओर से सख्ती से अनुपालन कराने का काम किया जाएगा। पहले से ही जिला प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से चौकस है और सभी विभागीय अधिकारियों की टीम बनाकर उन्हें इसके लिए लगाया गया है।
किसी भी सेवा को बंद करने या चालू करने का आदेश नहीं
कोरोनाकाल के दौरान किसी भी सेवा को बंद करने या चालू करने का आदेश नहीं दिया गया है। सब कुछ पहले जैसा ही सामान्य रहेगा। किसी भी बदलाव में फेरबदल नहीं किया गया है।