जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा की सिंहभूम जिला समिति की बैठक उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो समुदायिक भवन में पार्टी के जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में दो विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें आगामी 8 अगस्त को वीर शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस मनाने एवं केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में जिला मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. दोनों विषयों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 8 अगस्त को चमरिया गेस्ट हाउस में 11:30 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा तथा एक बजे कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा.
विपक्षी महागठबंधन के दल भी होंगे शामिल
वहीं, 1 अगस्त को मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में मणिपुर सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ होनेवाले प्रदर्शन में जिला मुख्यालय के समक्ष विपक्षी महागठबंधन ‘इंडिया’ के सभी दल मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
सभी प्रखंडों में होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम
इस बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत के बाद झारखंड अलग राज्य हमे प्राप्त हुआ है. उनकी शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. साथ ही इस दौरान सभी प्रखंड समितियों को निर्देश दिया गया है. सभी अपने-अपने प्रखंड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम कर उलियान स्थित समाधि स्थल श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होंगे.
ये थे शामिल
ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, रोडिया सोरेन, पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया, प्रमोद लाल, सुनील महतो, वीर सिंह सुरीन, लालटू महतो, घनश्याम महतो, चंद्रावती महतो, हीरा मुनि, पिंटू दत्ता, आदित्य प्रधान, मनोज यादव, श्यामापदो महतो, मिर्जा सोरेन, प्रधान सोरेन, वकील हेम्ब्रम, सुरई टुडू, फतेह चंद्र टुडू, दलगोविंद लोहरा, जुगल किशोर मुखी, हरी मुखी, राज लकड़ा, अजय रजक, समद अंसारी, विनोद डे, सचिव प्रीतम हेंब्रम सहित अन्य शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : सिदगोड़ा में 42 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, रूपये भी बरामद