जमशेदपुर : झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को पूरे राज्य में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम सभागार और घाटशिला में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. बिष्टुपुर में खुद दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के जोनल आईजी अखिलेश झा, एसएसपी कौशल किशोर समेत जिले के तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में मौसम का मिजाज बदला, तेज हवाओं के झोंके, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
गंभीरता से सुनी गई समस्याएं
जन शिकायत समाधान शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी थीं, जिन्हें सुनने के बाद संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर दिया गया. आईजी अखिलेश झा खुद लोगों से मिले और उनकी समस्या सुनी. उन्होंने बताया कि पुलिस से संबंधित मामलों का समाधान नियमानुसार किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या को गंभीरता से सुना जा रहा है और जिस विभाग से जो मामला संबंधित है, उसे उसी विभाग को भेजा जा रहा है ताकि समाधान जल्द से जल्द हो सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में ऐसे शिविरों में भाग लें और अपनी समस्याओं का समाधान तत्काल रूप से पाएं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा हरहरगुट्टू में मौत बनकर लटक रहे हाईटेंशन तार, सड़े खंभे दे रहे हादसों को दावत, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
जनता और प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करना है लक्ष्य
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि यह कार्यक्रम का चौथा संस्करण है. पूर्व में जितनी भी शिकायतें आई थी, उनमें से ज्यादातर मामलों का निपटारा कर लिया गया है. इस बार भी जो शिकायत आई है, उनपर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जा रही है. कई लोगों ने ट्रैफिक और विधि व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए है जिन पर अमल किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच संवाद स्थापित कर समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.