जमशेदपुर : झारखंड राजस्व पर्षद के सदस्य अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कोल्हान स्तरीय राजस्व पर समीक्षा बैठक की। बैठक में कोल्हान के कमीश्नर मनीष रंजन, तीनों जिले के डीसी के अलावा एडीसी और डीसीएलआर भी मौजूद थे। बैठक में चार अहम मुद्दे पर चर्चा की गई और दिशा-निर्देश दिया गया।
सर्टिफिकेट केस में 10 बड़े डिफाल्टर को चिन्हित करें
राज्सव पर्षद सदस्य अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सर्टिफिकेट केस का निष्पादन समय पर होना चाहिए। इसमें से जो 10 बड़े डिफाल्टर हैं उन्हें चिन्हित कर सूची देने के लिए भी कहा गया। ऐसे डिफाल्टरों के खिलाफ विशेष दिशा निर्देश दिए जाएंगे। कानूनी पेंच में फसे मामलों का भी अलग से सूची देने के लिए कहा गया है। कोर्ट में लंबित मामले के बारे में कहा कि इसे भी अब गति देने की जरूरत है और उसका समाधान भी समय पर होना चाहिए। रिटायर होने वाले कर्मचारियों का जो बताया है उसपर भी अमल किया जाना चाहिए। जिन्हें निलंबित किया गया है कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई को और तेज करने का भी निर्देश दिया गया है। परिवहन पर कहा कि गलत जगह का नाम देकर वाहन निबंधन कराने वालों पर भी शिकंजा कसना चाहिए। इसका ब्यौरा ट्रांसपोर्ट विभाग के सेक्रेटरी को भी भेजने को कहा गया।