जमशेदपुर : झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से शुक्रवार को कुलपति का घेराव किया गया। शहर के कदमा डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोल्हान के कुलपति गंगाधर पांडा पहुंचे हुए थे। इस बीच ही छात्र मोर्चा की ओर से उनकी गाड़ी को रोक लिया गया और विरोध में हंगामा किया गया। छात्र मोर्चा के सचिव पप्पू सिंह ने कहा कि कुलपति सिर्फ निजी कॉलेजों को ही बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। सरकारी कॉलेजों की ओर उनका बिल्कुल ही ध्यान नहीं है। बीए़ और एमबीए करने के लिए जो मापदंड और शिक्षकों की आवश्यकता है उसमें निजी कॉलेज खरा नहीं उतर रहा है। बावजूद कुलपति की ओर से इन कॉलेजों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर छात्रों से वार्ता करना चाहते हैं। इस तरह का आश्वासन देकर कुलपति समारोह में शामिल होने के लिए चले गए।