Jamshedpur : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन ने मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिए जाने की मांग को लेकर एक रैली निकली। बुधवार को एग्रिको मैदान से निकाली गयी यह रैली सीतारामडेरा स्थित डीएलसी कार्यालय पहुंची जहाँ सभी ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में मजदूर शामिल थे। सभी मजदूर हाथो में झाड़ू लेकर रैली में शामिल हुए थे। मजदूरो का कहना था कि उन्हें बंधुआ मजदूर बनाकर कंपनी इलाके में काम लिया जा रहा है। सरकार की ओर से जो न्यूनतम मजदूरी तय की गयी है उन्हें नहीं दिया जा रहा है। रैली के कारण गोलमुरी से लेकर डीएलसी कार्यालय तक यातायात कुछ देर की लिया बाधित हुआ। इस संबन्ध में अपर श्रमायुक्त अजित कुमार पन्ना ने बताया कि अगर मजदूरों को ठेकेदार द्वारा न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है तो सम्बंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी। मजदूरों ने बताया कि उन्हें पीएफ का भुगतान भी नहीं जाता है और ईएसआई की सुविधा भी नहीं मिलती है।