जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपने गांव पताहातू जगन्नाथपुर में मंगलावर को हल-बैल लेकर खेतों में उतर गए। मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने युवा वर्ग को आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले समय में खाद्य पदार्थों की काफी बड़ी मांग होने वाली है। इसको देखते हुए खाद्य पदार्थों के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा वर्ग खेती-बाड़ी जैसे परंपरागत कार्य से जुड़ जाएं। आज के वैश्विक युग में जहां पढ़ लिखकर युवा वर्ग सीधे रोजी रोजगार के लिए है नौकरी व अन्य व्यवसाय की ओर रुख कर लेते हैं। उनके लिए भी यह एक प्रेरणादायक है कि पढ़ लिखकर उन्नत तकनीक से खेती-बागवानी और पशुपालन जैसे कार्य से जुड़े। अपने समाज, राज्य और राष्ट्र का नाम उंचा करें।
मधु कोड़ा जीन्स पैंट पहनकर उतरे थे खेत में
मधु कोड़ा अपने गांव के खेत में जींस पैंट पहनकर और खाली पैर खेतों में उतरे थे। उन्हें हल चलाता देखें गांव के लोग भी आश्चर्यचकित हो रहे थे। जो मुख्यमंत्री रह चुका हो उसके हाथों में हल-बैल देखकर लोग आश्चर्य कर रहे थे।