जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने के साथ-साथ दबंगई से रैयती जमीन कब्जाने का काम भी जोरों पर चल रहा है. कुछ इसी तरह का एक मामला बुधवार को परसुडीह के सरजामदा नाला रोड से सामने आया है. यहां पर अवैध शराब कारोबारी जितेंद्र सिंह अपने लोगों के साथ उर्मिला महतो की रैयती जमीन कब्जाने का प्रयास किया. पिस्टल दिखाकर धमकाया और मारपीट भी की. घटना के बाद परिवार के लोग भयभीत हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण में कहीं दूसरी महिला तो नहीं दे रही है सफाई
थाने में की गयी है लिखित शिकायत
घटना के बारे में जानकी देवी ने बताया कि उसकी दादी उर्मिला देवी की जमीन सरजामदा नाला रोड पर है. वहां पर बुधवार को परिवार के लोग जमीन की चहारदीवार करवा रहे थे. इस बीच सुबह 10.30 बजे जितेंद्र सिंह अपने साथ शंकर व अन्य लोगों को लेकर पहुंचा और पिस्टल का भय दिखाकर काम रोकवा दिया. इसका विरोध करने पर जानकी देवी, भाई पटल महतो और छोटे भाई संतोष महतो के साथ मारपीट की गयी.
भुक्तभोगी के पहले ही थाना पहुंच गया जितेंद्र सिंह
घटना के बारे में जानकी देवी ने बताया कि उनके पहले ही जितेंद्र सिंह और उसके आदमी परसुडीह थाने पर पहुंच गये. रास्ते में भी परिवार के लोगों को जान से मार देने की धमकी जितेंद्र सिंह और उसके लोगों ने दी है. घटना के बाद परिवार के लोग काफी डरे-सहमे से हैं. उनका कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की गयी तो वे गुरुवार को एसएसपी प्रभात कुमार से मिलकर घटना की लिखित शिकायत करने के साथ-साथ जान-माल की रक्षा करने की भी गुहार लगायेंगे. इधर पुलिस का कहना है कि घटना हुई है और इसकी जांच की जा रही है.
कौन है जितेंद्र सिंह
अवैध शराब कारोबारी जितेंद्र सिंह सरजामदा के घंटी टोला का रहनेवाला है. इसका भाई संजीव सिंह भी एक बड़ा शराब कारोबारी था. संजीव के बाद अब सारा कारोबार जितेंद्र सिंह ही संभाल रहा है.
इसे भी पढ़ें : मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो की कोलकाता में होगी फोरेंसिक जांच