जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड कमेटी की ओर से और परसूडीह के प्रमथनगर स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में स्व. सुधीर महतो की 65वीं जयंती मनाई गई । इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया । प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने कहा कि आज डिप्टी सीएम स्व. सुधीर महतो सभी के बीच नहीं हैं । पार्टी के साथ-साथ पूरे राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है इस दौरान सभी झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।
मौके पर ए थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू के अलावा, षाध्यक्ष मनोज नाहा, जागता सोरेन, अशोक अग्रवाल, नीता सरकार, निजाम खान, दीपक पाल, अनिल मुंडा के अलावा बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।