जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड फोरस्ट ब्लाक पंचायत के बीहड़ गांव कालाझरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने कोरोना से वाचाव को लेकर घूम – घूमकर जन जागरूकता अभियान चलाकर कर ग्रामीणों को वेक्सिन लेने तथा कोरोना जाँच में भाग लेने को प्रेरित किया।इस मौके पर कोरोना जाँच शिविर भी लगाई गई। गांव में कोरोना सक्रमंण के दस्तक देने पर, कोरोना को हराने के लिए झामुमो नेताओं ने इस जन जागरण अभियान की शुरुआत धोबनी पचांयत के इस बीहड़ गांव से किया। इस अभियान में झामुमो के केन्द्रीय सदस्य कान्हू सामंत, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरन, धोबनी पचांयत अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू ने कालाझड़ी गांव के 4 टोला कालाझड़ी सहित बानरा टोला, आहारकोचा, दाहीकोचा में लगभग दो दजर्न घरो में जाकर कोरोना जांच के लिए लोगों को प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर कालाझड़ी में जांच कैम्प भी लगाया गया था।इस जांच कैम्प में ग्रामीणों का रैपिड एंव आरटीपीसीआर जांच किया जाये गया। रैपिड टेस्ट में तो सभी कोरोना निगेटिव आए। विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि 5 दिनों में आरटीपीसीआर की भी रिपोर्ट आ जाएगी।इसके अलावा इस जांच शिविर में विटामिन की दवाई भी दी गई। झामुमो नेताओं ने कहा कि जल्द ही यहां वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाकर वैक्सीन दिया जाएगा।इसके लिए ग्रामीणों के अंदर वैकसीन को लेकर अफवाह को दूर किया। मौके पर नेताओं ने भी अपनी -अपनी कोरोना जांच ग्रामीणों के समक्ष करवाया और कहा कोरोना जाँच से डरने की कोई बात नहीं।