जमशेदपुर :झामुमो की ओर से क्रिकेटर सौरभ तिवारी को टिकट दिया जा सकता है. इसकी चर्चा अब राजनीति गलियारों में होने लगी है. अगर सौरभ तिवारी को टिकट दिया जाता है तो विद्युत वरण महतो को वे कड़ी टक्कर देंगे. इसके बाद यह बताना मुश्किल होगा कि चुनाव में जीत का सेहरा किसको मिलेगा.
इसको लेकर विधायक रामदास सोरेन से बातचीत करने पर कहा कि अगर सौरभ तिवारी चुनाव लड़ने और पार्टी में शामिल होने को इच्छुक होंगे तब उनका नाम जिला और केंद्रीय कमेटी को भेजी जाएगी. उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि सौरभ तिवारी को ही टिकट दिया जाएगा.
जमशेदपुर से जिताऊ प्रत्याशी उतारेगी झामुमो
झामुमो की ओर से जमशेदपुर लोकसभा सीट से जिताऊ प्रत्याशी उतारे जाने की योजना है. भले ही सौरभ तिवारी ही क्यों न हो. अगर सौरभ तिवारी की बात करें तो उनका क्रेज सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी है. इसका लाभ पार्टी को मिल सकता है.
आस्तिक महतो भी है टिकट की दौड़ में
झामुमो नेता आस्तिक महतो भी जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए वे भी दौड़ में हैं. इसके पहले भी आस्तिक महतो जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी.
जिसका औचित्य नहीं वे भी लड़ना चाहते हैं चुनाव
झामुमो जिला कमेटी की ओर से चुनाव लड़ने के इच्छुक वैसे झामुमो नेताओं की सूची भी सामने आई है जिनका कौई औचित्य ही नहीं है, लेकिन टिकट चाहिए. झामुमो अगर किसी प्रत्याशी को टिकट देती है तो उसके पहले उसे ठोक-बजाकर देखा जाएगा. तब निर्णय लिया जाएगा.