जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना के लिए सरकारी जमीन दिलाने को लेकर जिस तरह का प्रयास दो माह पूर्व किया गया था उसपर अब षडयंत्र का आरोप लगाया गया है. अब नेतृत्व ही बदलने की तैयारी कर दी गई है. इसके लिए तिथि भी मुकर्रर कर दी गई है. 8 नवंबर को जमशेदपुर के प्रखंड उपाध्यक्ष मासूम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी किशोर कौशल से मिलेगा.
थाने की सरकारी जमीन को पर षडयंत्र का मामला सामने आने के बाद इसपर कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं. पूर्व के नेतृत्वकर्ता को ही मामले में मुख्य सूत्रधार बनाया जा रहा है.
कहां है थाना भवन की योजना
थाना भवन के लिए जमीन का चयन हरहरगुट्टू काली मंदिर से ठीक 250 मीटर आगे बांयी तरफ खाली पड़ा जमीन है. उस जमीन पर फिलहाल स्थानीय लोग घर का कूड़ा-करकट फेंकते हैं. उसी पर सरकारी स्तर पर विभागीय पहल की जा रही है.
मेरे नेतृत्व में होगा काम- मासूम सिंह
झामुमो जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मासूम सिंह ने कहा कि अब मेरे नेतृत्व में बागबेड़ा आदर्श थाने की जमीन का काम पूरा किया जाएगा. थाने की जमीन को लेकर ही वे 8 नवंबर बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल से मिलेंगे और पूरी जानकारी देंगे. हर हाल में थाने की जमीन उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा.