जमशेदपुर : टाटा स्टील की ओर से ट्रेड अप्रेन्टिस के लिए निकाले गए बहाली के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार आंदोलित है। इसको लेकर पिछले दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा टाटा स्टील को एक ज्ञापन सौंपकर यहां के आदिवासियों और मूलवासियों को प्राथमिकता देने की मांग की गई थी। साथ ही हर स्तर पर टाटा स्टील के बहाली प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है। इधर मंगलवार को जमशेदपुर के सभी विधायकों ने टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए उन्हें अपने बहाली प्रक्रिया में झारखंडी को प्राथमिकता देने संबंधी मांग उठाई। पुनः एक बार निकाले गए वैकेंसी की समीक्षा करने की मांग की। वार्ता के बाद घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टाटा स्टील के पदाधिकारियों को 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। उसके बाद झामुमो अगली रणनीति तय करेगी। हालांकि बातचीत के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों के समक्ष उनकी मांगों को शीर्ष प्रबंधन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।