जमशेदपुर।
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की ओर से जिला सम्पर्क कार्यालय में शनिवार को वीर शहीद बाबा तिलका मांझी का 273वां जन्मदिन बाबा तिलका मांझी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. इस माल्यार्पण क्रार्यक्रम में प्रकाश डालते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख बदरूद्दीन ने कहा बाबा तिलका मांझी भारत देश का प्रथम स्वातऺत्रता सेनानी थे और अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लेने का काम किया था. आज हम-सबको उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है. जिला उपाध्यक्ष सागेन पुर्ति ने कहा बाबा तिलका मांझी एक कुशल नेतृत्व करता थे. उन्हें जबरा पाहाडिया के नाम से भी जाना जाता था. देश हित में एवं समाज हित में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते फांसी पर चढ़ा दिया गया. इन्हीं महान वीर के नाम से बाबा तिलका मांझी महाविद्यालय भागलपुर, बिहार जो आज देश के नम्वर महाविद्यालय के नाम से जाना जाता है. आज हमें उनके सोच ओर जज्बा को अपने जेहन में उतरना चाहिए. इस जन्म जयंती समारोह में मुख्य रूप से वीरसिह सुरेन, केन्द्रीय सदस्य, आदित्य प्रधान, मजदूर ईकाई के महासचिव शैलेन्द्र कुमार मैती,प्रीतम हेम्ब्रम, जिला उपाध्यक्ष अरूण प्रसाद, फैयाज अहमद खान,नन्टु सरकार, अजय रजक,मोहम्मद समद, विनोद डे,राजेश समान्त,बल्ही मार्डी, राजा सिंह, गुरमीत सिंह गिल, उमानाथ झा, डी राकेश राव, मंगल कालिंदी विधायक के अप्त सचिव रायमुल बान्डरा, अब्दुल बारी अंसारी, परवेज अंसारी उपस्थित थे