जमशेदपुर : कृषि कानून के विरोध में आहूत बंद का प्रभाव करनडीह इलाके में पड़ा। झामुमो समर्थकों ने मंगलवार को करनडीह चौक पर रोड जाम कर दी। जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। झामुमो प्रखंड कमेटी अध्यक्ष बहादुर किस्कू के नेतृत्व में बंद के दौरान प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नाहा, मंटू गोप, मासूम सिंह समेत बड़ी संख्या में झामुमो समर्थक शामिल थे। रोड जाम के दौरान झामुमो समर्थक साथ में हल लेकर भी पहुंचे हुए थे। सुबह 9 बजे से चौक को जाम कर दिया गया था। जाम के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। करनडीह चौक की दुकानें बंद थी और पेट्रोल पंप भी स्वत: बंद हो गया था। बंद का समर्थन करने के लिए अंत में विधायक संजीव सरदार भी पहुंचे थे। जाम में मुख्य रूप से राजा कालिंदी, जॉन दास, अशोक अग्रवाल, सनत मंडल, राजकुमार सिंह, धीरज यादव, महावीर मुर्मू पहुंचे हुए थे।
सुंदरनगर में खुली रहीं दुकानें
सुंदरनगर ईलाके की बात करें तो यहां की सभी दुकानें खुली हुई थी। इस क्षेत्र के लोगों को पता नहीं चल रहा था कि आज बंदी है। हालाकि सभी दुकानदारों ने सहमे हुए ही दुकानें खोलीथी।
परसूडीह में भी बंद रही दुकानें
परसूडीह की सभी दुकानें बंद थी। बाजार में गहमा-गहमी ना के बराबर ही थी। लोगों ने यह सोचकर अपनी दुकानों को नहीं खोला कि कहीं उन्हें भारी न पड़ जाए।