Jamshedpur : जेएनएसी द्वारा साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किंग में सब्जी दुकानदारों को 8:00 बजे तक दुकानें लगाने का निर्देश जारी किया है। इस आदेश के बाद दुकानदारों में असमंजस की स्थिति है। इसकी जानकारी मिलने के पर भाजमो के कार्यकर्ता बाजार पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं से मिलकर उनकी समस्या से अवगत हुए। इस पर भजामो नेताओं ने समाधान नहीं निकलने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा ने बताया कि बाजार में सब्जी विक्रेताओं से रंगदारी वसूली का मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय विधायक सरयू राय ने बाजार का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को दिया था। इधर, सरयू राय के दौरे के बाद आज मंगलवार सुबह जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती ने पहुंचकर दुकानदारों को सुबह 8:00 बजे तक पार्किंग को खाली करने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद से सब्जी दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि यहां पटमदा व अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से सब्जी विक्रेता आते हैं। सुबह 8:00 बजे तक ही दुकानें खोलेंगे, तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। बता दें कि पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा सब्जी दूकान लगाने वालों रोजाना वसूली की जाती है।