जमशेदपुर : अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा ठोस अपशिष्ट के गीले एवं सूखे कचरे में पृथक्करण से संबंधित प्रक्रिया को समझाने के लिए कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शनी की शुरुआत की गई है। इस प्रदर्शनी में गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण एवं गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की की प्रक्रिया को आकर्षक ढंग से दिखाया गया है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय परिसर में आकर आम लोग इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर कर रहे हैं एवं इसके साथ तस्वीरें एवं सेल्फी खिंचवा रहे हैं साथ ही साथ जमशेदपुर को रैंक वन बनाने हेतु अपना संदेश भी दे रहे हैं।