Jamshedpur : कोरोना संक्रमण से जरा सी राहत मिलने के बाद लापरवाही फिर भारी पड़ने लगी है। ऐसे में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का महत्व समझाया बेहद ही जरुरी है।इसी क्रम में शनिवार को जेएनएससी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के उद्देश्य से ऑटो चालको के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान चालकों के बीच मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया गया। विशेष पदाधिकारी ने बताया कि ऑटो चालक आम लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाते है। इससे संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में ऑटो चालकों और उनके वाहन में यात्रा करने वाले यात्रियों को मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। इसके लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति भी सभी ऑटो चालकों को जागरूक किया गया है। इस दौरान सभी को इधर उधर थूकने से भी मना किया गया है। एक ऑटो चालक राजेश कुमार दास ने बताया कि जेएनएससी के द्वारा सभी ऑटो चालकों को सैनिटाइजर और मार्क्स देकर जागरूक किया गया है। वे सभी जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए ऑटो में सवार लोगों को जागरूक करेंगे।