जमशेदपुर।
साकची बसंत टॉकीज के सामने सिख नेता जोगिंदर सिंह जोगी के कार्यालय का राजनितिक रंग बुधवार से फिर बदल जायेगा. पिछले एक माह पहले जहां भारतीय जनतान्त्रिक मोर्चा वाली पार्टी सरयू राय के समर्थकों का जुटान रहता था. अब फिर वहां भाजपा का कमल खिल गया है. दरअसल, जोगी बुधवार को भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं. उनके साथ भाजमो की महिला व युवा विंग भी भाजपा में शामिल होगी. साकची कार्यालय की बात करें तो यह बीजेपी का जिला कार्यालय था. गत विस चुनाव में जब सरयू राय ने निर्दलीय रघुवर दास के खिलाफ पूर्वी विस का चुनाव लड़ा था, तो भाजपा से टूटकर जोगी भी सरयू राय के साथ हो गए थे. उस वक्त भाजपा जिला पार्टी और जोगी समर्थकों के बीच कार्यालय को लेकर विवाद हुआ था. अंततः टाटा वर्कर्स यूनियन में पैठ रखने वाले जोगी अपने कार्यालय पर दबदबा बनाने कामयाब हो गए थे. तब रातों रात उस कार्यालय को भाजमो रंग चढ़ा दिया गया था. भाजमो के जिला कमेटी के लोग यहां बैठते थे. अब जोगी के भाजपा में वापसी करने के साथ ही कार्यालय को भाजपा में रंग में रंग दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के पोस्टर और बैनर से पट दिया गया है. पिछले दो तीन दिनों से रंग रोगन किया जा रहा था, जो पूरा हो गया है.
रघुवर करेंगे उदघाटन
भाजपा कार्यालय का उदघाटन रघुवर दास सुबह 11 बजे करेंगे. इसे लेकर कार्यालय में मंच तैयार किया जा रहा है. उसके पहले जुबली पार्क के पास जिला कार्यालय में जोगी भाजपा में शामिल होंगे, जहां खुद रघुवर दास सभी को माला पहनाकर घर वापसी कराएंगे. इसकी तैयारियों में भाजपा जिला कमेटी लगी हुई है. मंगलवार शाम जिला महामंत्री राकेश सिंह, सतबीर सिंह सोमू व अन्य ने तैयारियों का जायजा लिया. राकेश सिंह ने जोगी की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की अपने तो अपने होते हैं.
सीजीपीसी चुनाव में ही बन गए थे समीकरण
जोगी के पार्टी में शामिल होने के समीकरण सीजीपीसी चुनाव के समय ही बनते दिख रहे थे. उस वक्त चुनाव के समय भाजमो और सरयू के पोस्टर सिख नेताओं से ढंक दिए गए थे. तभी पार्टी के साथ कुछ मतभेद बने, जिसके बाद भाजमो नेता दूर हो गए थे. इधर बताया जाता है कि जोगी की भाजपा में वापसी कराने में हिंदूवादी नेता चिंटू सिंह की मुख्य भूमिका रही, क्यूंकि चिंटू और जोगी रिश्ते में भाई भी लगते हैं.
ये होंगे भाजपा में शामिल
महिला टीम में रीना सोरेन, चमेली सेन, सुनीता देवी, वर्षा कुमारी, नीतू देवी, ज्योती कुमारी, रेनू देवी, रत्ना टांडी, अंजली देवी, मिरू देवी, वहीं युवा टीम में विकास महानन्द, राहुल रॉय, गोलू गुप्ता, प्रताप नामता, संजू सिंह, गोलू सिंह, शुभोजीत कुमार, निखिल सेन देव, सचिन कांत आदि पार्टी में शामिल होंगे.