जमशेदपुर : संयुक्त ग्रामसभा बांदुहुड़ांग और केरूआड़ुंगरी की ओर से मंगलवार को यूसील के बांदुहुड़ांग माइंस गेट को जाम कर प्रदर्शन किया गया। इस बीच गांव के लोगों ने यूसील के खिलाफ नारेबाजी भी की। कहा कि यूसील में बाहरी लोगों के लिए बहाली निकाली गई है। इसकी परीक्षा 6 दिसंबर को होने वाली है। अगर परीक्षा को रद्द करने का काम नहीं किया जाता है तो गांव के लोग संयुक्त रूप से यूसील के बांदुहुड़ांग, जादूगोड़ा, तुरामडीह और नरवा माइंस को बंद करा दिया जाएगा। हर हाल में विस्थापितों और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देनी होगी। बगैर ग्रामसभा के अनुमति के ही राज्य से बाहर के लोगों के लिए बहाली निकाली गई है। प्रदर्शन के कार्यक्रम में बांगुदुड़ांग के ग्राम प्रधान मांगीलाल पाड़ेया, महुलडीह के ग्राम प्रधान परमेश्वर टुडू, सूमो यूनियन के महासचिव रमेश माझी समेत बड़ी संख्या में गांव के पहुंचे हुए थे और अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे।