जमशेदपुर : करनडीह गैताडीह के रहने वाले पत्रकार विनोद दास (53) का शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे ईलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में निधन हो गया. विनोद दास की हालत एक सप्ताह पहले अचानक से बिगड़ जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
विनोद दास के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को ही पार्वती घाट पर कर दिया गया. उन्हें उनके बेटे आकाश दास ने मुखाग्नि दी.
मिलनसार पत्रकार थे विनोद दास
विनोद दास की बात करें तो वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे. आर्थिक रूप से तंगी का शिकार होने के बावजूद उन्होंने अपनी पत्रकारिता नहीं छोड़ी. उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरूआत राही नई राह के से 1998 में शुरू की थी. इसके बाद जमशेदपुर से प्रकाशित दैनिक हिन्दुस्तान में भी संवाददाता के रूप में काम कर चुके हैं. पत्रकारिता में भले ही उन्होंने अपना मुकाम नहीं बनाया, लेकिन यह उनका जुनून था.
छह माह से लगातार चल रहे थे बीमार
विनोद दास पिछले छह माह से लगातार बीमार चल रहे थे. इस बीच उन्हें सदर अस्पताल और एमजीएम अस्पताल में छह बार से भी ज्यादा बार भर्ती कराया गया था. इस बीच उन्हें कुछ पत्रकारों ने भी सहयोग किया. वे अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. पार्वती घाट पर पत्रकार अशोक कुमार, प्रवीण सेठी, सुनिल पांडेय आदि पहुंचे हुए थे.