Jamshedpur : साकची थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट के पास मंगलवार की शाम को कुछ नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत चार युवकों ने मिलकर दो भाइयों व उनके दोस्त की सरेराह पिटाई कर दी। मारपीट के कारण वहां काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई परन्तु किसी ने भी बीच-बचाव करना उचित नहीं समझा। मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोग वहां से चलते बने।
हालाकिं बाद में पहुंची पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए पार गेट से समीप लगने वाले कुछ चाय स्टाल के संचालको को हिरासत में लिया और पूछताछ की। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है जुबिली पार्क के समीप कालिया चाय दुकान में खड़े दो युवकों के साथ नशेड़ियों का विवाद हो गया, जिसके बाद नशेड़ियों ने उनमें से एक के कपड़े फाड़ दिए। मामले की जानकारी मिलते ही एक छात्र का टाटा स्टील कर्मी भाई पहुंचा और बीच-बचाव करने की कोशिश की। इस दौरान नशेड़ियों ने उसे भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जब तक इसकी सूचना पुलिस को मिलती, तब तक सभी नशेड़ी मौके से भाग निकले।