जमशेदपुर : सिविल डिफेंस जमशेदपुर और वन विभाग की ओर से जुबली पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक सहित मारकी संस्था, संपूर्ण आश्रय और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे. स्वच्छता अभियान सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अरुण कुमार के नेतृत्व में निकाली गई. इसका शुभारंभ क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक कोल्हान स्मिता पंकज और नागरिक सुरक्षा विभाग जमशेदपुर के उप नियंत्रक सह धालभूम एसडीओ शताब्दी मजुमदार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
जुबली पार्क को साफ रखने की अपील
एसडीओ ने कहा कि जुबली पार्क को सुंदर और स्वच्छ रखने के लिए हमें भी सहजता से आगे आने की जरूरत है. लोग यहां आकर जहां-तहां प्लास्टिक, कागज, चिनिया बादाम के छिलके आदि पार्क में ही छोड़कर चले जाते है. वैसे लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से आज जुबली पार्क में यह अभियान चलाया गया.
अभियान में ये हुए शामिल
अभियान में सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अरुण कुमार के साथ डिप्टी चीफ वार्डेन दया शंकर मिश्रा, स्वयं सेवक नागेन्द्र कुमार, मारकी संस्था से रीता पात्रो, संपूर्ण आश्रय से सुष्मिता, पूर्वी दत्ता आदि शामिल थे.