Jamshedpur : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने सभी पार्को को बंद रखने का आदेश जारी किया था। इसके बाद से शहर के बीचो-बीच स्थिति जुबली पार्क को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था। यहाँ सैलानियों के आने जाने पर रोक लगा दी गई थी। हालाँकि मंगलवार को कई लोग पार्क घुमने पहुंचे जहाँ गेट बंद होने के कारण उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा। साकची व सोनारी छोर के दोनों गेट बंद कर दिए गए थे। गेट बंद होने के कारण इससे गुजरने वाली सड़क पर भी आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। इस पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई जिसके बाद पार्क प्रबंधन की ओर से दोपहर लगभग 1 बजे के बाद दोनों छोर के गेटों को खोल दिया गया, जिससे लोगों को इस एक ओर से दूसरी ओर आने जाने में सहूलियत हो रही है। वैसे कोरोना की रोकथाम के प्रयास लगातार पार्क के अंदर चल रहा है। माइकिंग के माद्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन मानने का की अपील की जा रही है। पार्क के अंदर मेन रोड को छोड़कर किसी भी और जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। गेट कहते ही कई लोग पार्क में पिकनिक मनाने पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल और जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती पार्क पहुंचे और वहां पिकनिक मना रहे लोगों को पार्क से जाने को कहा। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने कहा कि पार्क से समान्य दिनों की तरह आवाजाही चालू रहेगी पर जो लोग पार्क में सड़क किनारे वाहन खड़े करे मिले या फिर पार्क में पिकनिक मनाते या घूमते दिखे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।