जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर में 06 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सैफ अली उर्फ राज बच्चा को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं. अभियुक्त की गिरफ्तारी सरायकेला जिला के कपाली ओपी क्षेत्र के ताज नगर में छापेमारी कर की गई. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस को जुगसलाई हबीब नगर निवासी मो० अल्तमश की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्होंने सैफ अली उर्फ राज बच्चा एवं एक अज्ञात व्यक्ति पर जान मारने की नियत से गोली चलाने का आरोप लगाया था. आवेदन के आधार पर जुगसलाई थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) मो० तौकीर आलम के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 अप्रैल को शाम में कपाली ताज नगर स्थित अभियुक्त के घर पर छापा मारा और आरोपी सैफ अली को गिरफ्तार किया. डीएसपी ने जुगसलाई स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सैफ और अल्तमश के बीच पुरानी दुश्मनी है और सैफ अली पर कई आपराधिक मामले दर्ज है.
पूछताछ के दौरान आरोपी सैफ अली ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और साथ ही एक अन्य अभियुक्त “दिलनबाज गद्दी उर्फ बियर” का नाम भी उजागर किया है, जो घटना में संलिप्त था और फिलहाल फरार है. पुलिस अब फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मामले की गहन जांच जारी है.