जमशेदपुर : सेना के जवान के साथ हुए विवाद के बाद जेल भेजने के मामले में जुगसलाई के थाना प्रभारी सचिन कुमार दास को हटाकर यहां पर इंस्पेक्टर संजय कुमार दास को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. संजय कुमार इसके पहले साकची थाने में भी अपनी सेवा दे रहे थे. फिलहाल वे पुलिस लाइन में अपनी सेवा दे रहे थे. शहर के महत्वपूर्ण मामले में उन्हें कई जिम्मेवारियां भी इस बीच मिली थी.
संभाला पदभार
संजय कुमार जुगसलाई थाने में अपना पदभार भी संभाल लिया है. इस बीच उन्होंने थाना के सभी मातहत के साथ बैठक कर उन्हें खास दिशा-निर्देश भी दिया.
क्या था मामला
होली के दिन कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. इस बीच जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची थी और सूरज राय के साथ विजय राय को हिरासत में लेकर थाने पर लाई थी. आरोप है कि दोनों ने पुलिस वालों के साथ मारपीट की थी. मामला बढ़ता देख दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. घटना की जांच के बाद रिपोर्ट सौंपा गया था. इसके बाद डीजीपी की ओर से मामले में जुगसलाई थानेदार पर कार्रवाई की गई.