जमशेदपुर : बागबेड़ा में जगह-जगह पर कचरे का अंबार को ध्यान में रखते हुये यहां के जनप्रतिनिधि पूरी तरह से गोलबंद हो गये हैं. इसको लेकर जनप्रतिनिधी जहां विधायक संजीव सरदार से मिले थे और विकराल समस्या को विधानसभा में उठवाया था वहीं इसको लेकर बीडीओ ने भी अपनी ओर से पहले करते हुये जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर कचरा उठाव करने की दिशा में पहल करने को कहा है. इसके लिए बागबेड़ा के लोग शुल्क देने के लिये भी तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आकाश में दिखा चांद-तारा का अदभुत नजारा
बीडीओ से मिलते ही जनप्रतिनिधियों के चेहरे खिले
शनिवार को कचरे की समस्या को लेकर ही पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ प्रवीण कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा. बीडीओ ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुये जुगसलाई नगर परिषद को विभागीय रूप से पत्र लिखा और इसका समाधान करने की दिशा में पहल करने को कहा है. बीडीओ की पहल से प्रतिनिधिमंडल के लोगों के चेहरे खिल गये हैं. वहीं बीडीओ ने इसके लिये बागबेड़ा के सभी मुखिया को भी पत्र भेजकर कचरा उठाव का शुल्क दिलाने की दिशा में पहल करने को कहा है. अब सभी मुखिया मिलकर ग्रामसभा कर प्रस्ताव पारित करने की योजना बना रहे हैं. बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप-मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि मनोज राय शामिल थे.
कचरे का उठाव नहीं हुआ तो फैल सकती है बीमारी
बागबेड़ा कॉलोनी क्षेत्र में जिस तरह से दिनों-दिन कचरे का अंबार बढ़ता जा रहा है उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि बारिश के आते-आते इलाके में बीमारी फैल सकती है. उसके पहले ही इसका स्थायी समाधान करने की कवायद पंचायत प्रतिनिधि कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : बंदूक की दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 9.50 लाख की धोखाधड़ी, यूपी पुलिस ने आरोपी को जमशेदपुर से दबोचा