Home » जमशेदपुर : जुगसलाई में 9 लाख का फ्रेंडली लोन लेकर नहीं चुकाया, छह साल बाद कोर्ट से वारंट निकलने पर पुलिस ने गिरफ्तार करके बिल्लू सिंह को भेजा जेल
जमशेदपुर : जुगसलाई में 9 लाख का फ्रेंडली लोन लेकर नहीं चुकाया, छह साल बाद कोर्ट से वारंट निकलने पर पुलिस ने गिरफ्तार करके बिल्लू सिंह को भेजा जेल
जमशेदपुर : जुगसलाई स्टेशन रोड के रहने वाले मनोज सिंह उर्फ बिल्लू सिंह ने छह साल पहले 9 लाख रुपये अपने ही दोस्त से लिया था। लोन लेने के बाद उसने 9 लाख का बाद में एक चेक भी दिया था। चेक बाउंस कर गया। इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर थाने में मामला दर्ज हुआ था। रविवार को जुगसलाई पुलिस ने वारंट का तमिला करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
17 मार्च 2015 का है मामला
जुगसलाई के रहने वाले मनमीत भाटिया की बिल्लू सिंह के साथ अच्छी दोस्ती थी। दोस्ती के कारण ही उन्होंने 9 लाख रुपये दे दिया था। इसके एवज में बिल्लू ने एक चेक भी दिया था। समय पूरा होने पर चेक को बैंक में डालने पर वह बाउंस कर गया। इसके बाद मनमीत भाटिया ने धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज कराया था।
कोर्ट ने कहा था 11.50 लाख देने
कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया था कि बिल्लू सिंह जुर्माना के तौर पर 11.50 लाख रुपये मनमीत भाटिया को देगा। बावजूद उसने नहीं दिया। अंतत: कोर्ट से वारंट निकलने पर जुगसलाई पुलिस ने तमिला करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।