जमशेदपुर : शहर के जुगसलाई काली स्थान के रहनेवाले यात्री अविनाश प्रसाद (31) का शव जामगांव नदी से बरामद किया गया है. यह इलाका रायगढ़ में पड़ता है. परिवार के लोग शव को लेकर जुगसलाई पहुंच चुके हैं और पूरे मामले में शक की सुई ट्रेन टीटी प्रेमचंद सिंह पर है. उसपर हत्या का आरोप भी परिवार के लोग लगा रहे हैं.
अविनाश के परिवार के लोगों ने बताया कि 16 दिसंबर को वह शालीमार-भुज ट्रेन से उज्जैन के लिए घर से निकले थे. उनके साथ तीन साथी भी थे. वे कोच नंबर बी-2 में बर्थ नंबर 24 पर यात्रा कर रहे थे. इस बीच कोच नंबर बी-6 और बर्थ नंबर 45 में अपना जगह बदल लिया था.
टीटीई से हुई थी कहा-सुनी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन पर यात्रा करने के दौरान ही अविनाश की ट्रेन टीटीई प्रेमचंद सिंह के साथ कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद से ही अविनाश गायब थे. बगल के यात्रियों ने दोस्तों को बताया था कि टीटीई उसे दूसरे कोच में लेकर चले गए थे और मोबाइल वहीं पर छूट गया था.
22 दिसंबर को शव के बारे में मिली थी सूचना
परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें 22 दिसंबर को फोन पर बताया गया था कि रायगढ़ के जामगांव नदी से शव बरामद किया गया है. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे थे.
टीटीई के खिलाफ होगी एफआइआर
पूरे मामले में परिवार के लोगों ने कहा कि वे ट्रेन के टीटीई के खिलाफ हत्या का एफआइआर दर्ज कराएंगे. अविनाश के घर में पत्नी और दो बच्चों के अलावा भरा-पूरा परिवार है. घटना के बाद से ही घर में मातम का माहौल है,