Jamshedpur : जुगसलाई टाटा पिगमेंट पार्क में पटाखा दुकान लगाये जाने का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह जब दुकानों के लिए स्टाल लगाया जा रहा था तभी मॉर्निंग वाकिंग करने पहुंचे कुछ लोगों ने काम रुकवा दिया। मॉर्निंग वॉकर का कहना है कि हम लोगों ने आपकी मदद से पार्क तैयार किया और यहां पर पटाखा दुकान लगवाना गलत है। क्योंकि सुबह शाम महिलाएं और बच्चे भी पार्क में टहलने आते हैं। पटाखा दुकान का विरोध करने वालों को क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं का भी समर्थन मिला है। पार्क में लोगों के एकत्र होने की सूचना पाकर जुगसलाई पुलिस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं ने एसडीओ से फोन पर जुगसलाई पार्क में पटाखा दुकान नहीं लगाने देने का अनुरोध किया है। मॉर्निंग वॉकर अर्जुन सिंह ने कहा कि प्रशासन को पटाखा दुकान लगाने के लिए कोई दूसरी खाली जगह खोजनी चाहिए। यहाँ दूकान लगाये जाने से सुबह टहलने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी।