जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे फाटक के पास गुरुवार को आधी रात के बाद आग की लफ्टे उठने से रेल अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पाकर रेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और देखा कि यहां पर कचड़े की ढेर में आग लगी है। जहां पर आग लगी थी, ठीक उसके बगल में ही रेलवे का केबुल रखा गया था। रेल अधिकारियों को लगा था कि कहीं केबुल में तो आग नहीं लग गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दमकल पहुंचा और आग पर काबू पा लिया। दो साल पहले भी जुगसलाई रेलवे फाटक के पास रखे गए स्क्रैप टायर में आग लग गई थी। तब भी अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। रेल अधिकारियों का कहना है कि किसी शरारती तत्वों ने इस तरह की हरकत की है।