जमशेदपुर : कदमा में सड़क के किनारे अवैध रूप से जमीन का अतिक्रमण करके दुकानें बनाने वाले अतिक्रमणकारियों को जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने शुक्रवार को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया। बावजूद कब्जा नहीं हटता है तो जेसीबी से पक्की दुकानों को तोड़ने का काम किया जाएगा। इसके पहले अतिक्रमणकारियों ने शुक्रवार को जुस्को अधिकारी के समक्ष खूब विरोध प्रदर्शन किया था। मंत्री बन्ना गुप्ता जिंदाबाद और कैप्टन धनंजय मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लोगों ने लगाए।
सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने के संकेत
शुक्रवार को जिस तरह से जुस्को अधिकारी के समक्ष अतिक्रमणकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है उसके हिसाब से लग रहा है कि जुस्को के अधिकारी अब सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला सकते हैं।
20 जनवरी को ही हटाने का दिया गया था निर्देश
जुस्को की ओर से इसके पहले 20 जनवरी को ही कदमा ईलाके में सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान बनाने वालों को अल्टीमेट दिया गया था। इसके बाद ठीक दूसरे दिन 21 जनवरी को कई दुकानों पर नोटिस लगाकर भी उन्हें इसकी जानकारी दी गई थी।