जमशेदपुर : शहर में चेन छिनतई करने वाले बदमाशों का कहर कम नहीं हो रहा है. कुछ इसी तरह के एक मामले में लोगों ने ही एक बदमाश को धर-दबोचा और उसकी खूब पिटाई की. इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की एक स्कूटी को भी जब्त किया है.
ब्रम्हर्षि समाज भवन के पास की घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह-सुबह कदमा ब्रम्हर्षि समाज भवन के पास से ही एक महिला गुजर रही थी. इस बीच ही स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आए और गले से सोने की चेन की छिनतई कर भागने लगे. इस बीच किसी तरह से वहां के लोगों ने दोनों का पीछा किया और एक को दबोच लिया. पुलिस अभी पूरे माले की जांच कर रही है.