Ashok Kumar
जमशेदपुर : सोनारी पंचवटीनगर आस्था हाईटेक सिटी के रहनेवाले सह टाटा स्टील नर्सिंग होम के संचालक प्रवीर पी पटेल की ओर से बिष्टूपुर थाने में 5.80 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुये अधिवक्ता सह बिल्डर बुद्धदेव गिरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपी कदमा भाटिया बस्ती शांतिकुंज ओल्ड सर्किट हाउस एरिया के रहनेवाले हैं. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि प्रवीर पटेल की ओर से बार काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली, झारखंड बार एसोसिएशन रांची और जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर को पत्र लिखकर अधिवक्ता सह बिल्डर बुद्धदेव गिरी का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. इसकी शिकायत बिष्टूपुर थाना और सीसीआर डीएसपी से भी की गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : किसी कोच का फ्लश काम नहीं कर रहा तो किसी का कुंडी
फ्लैट देने के नाम पर की गयी धोखाधड़ी
भुक्तभोगी प्रवीर पी पटेल का कहना है कि मार्च 2019 में आरोपी बुद्धदेव गिरी उनके पास आये थे और कहा कि मैं एसएबी निर्माण कंपनी का प्रोपराइटर हूं. सर्किट हाउस क्षेत्र में फ्लैट निर्माण करवा रहा हूं. संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने पर प्रवीर पटेल झांसे में आ गये फ्लैट के लिये 10 जून 2019 को 5.65 लाख रुपये का एकरारनामा बना. इसके बाद खाते में चेक और आरटीजीएस के माध्यम से पूरे रुपये का भुगतान कर दिया.
तय समय पर पूरा नहीं कराया निर्माण
प्रवीर पटेल का कहना है कि आरोपी ने तय समय पर जब निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया तब बोलने के लिये गये थे. इसपर कहा कि और 20 लाख रुपये देने होंगे. इसके बाद उन्होंने 14.75 लाख रुपये और दिया. बावजूद काम शुरू करवाने के बाद बंद करवा दिया गया. बुद्धदेव ने जवाब दिया कि काम करवा लिजिए हमसे नहीं होगा. इस बीच सामाजिक स्तर पर भी बैठक हुई थी.
मजदूरों को दी जान मारने की धमकी
जब प्रवीर पटेल काम करवाने के लिये मजदूरों को लेकर गये थे तब बुद्धदेव की ओर से उनके साथ मारपीट की गयी और भगा दिया गया. आरोप लगाया कि बिल्डर ने हथियार का भय दिखाकर 60 लाख रुपये की मांग की. साथ ही कहा कि दोबारा आया तो जान से मार देंगे. प्रवीर पटेल का कहना है कि आज तक उन्हें स्वामित्व प्रमाण-पत्र तक नहीं दिया गया है. फ्लैट से संबंधित रकम का लेन-देन और अन्य दस्तावेज भी उनके पास है.
अधिवक्ता के पहले मैं बिल्डर था अभी नहीं
आरोपी बुद्धदेव गिरी का कहना है कि 2016 के बाद कोई नया काम नहीं कर रहे हैं. छात्र रहते हुये पहले का काम पूरा करवा रहे हैं. वे अधिवक्ता के पहले बिल्डर थे. अब बिल्डर का काम नहीं करते हैं. अपने उपर लगे आरोप के बारे में कहा कि उन्हें पुलिस की ओर से नोटिस दी गयी थी उसका जवाब मैंने दे दिया है. एक सवाल के जवाब में कहा कि वे अब सिर्फ अधिवक्ता हैं. बिल्डर के काम को छोड़ चुका हूं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्यपाल को संदीप मुरारका ने भेंट की 105 विशिष्ट जनजातीय व्यक्तित्व पुस्तक