जमशेदपुर : कदमा न्यू टीसी एरिया के रहने वाले शेख मैसब ने 11 दिसंबर की रात घर का दरवाजा खुला छोड़कर ही सो गए थे। शनिवार की सुबह 9.30 बजे जब आंख खुली तब अपने कमरे से लैपटॉप, चार्जर और माऊस गायब पाया। उनके घर से कुछ दूरी पर ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। कैमरा को सर्च करने पर पता चला कि अज्ञात एक चोर ने सामानों की चोरी की है। घटना के संबंध में कदमा पुलिस ने एक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।