Home » जमशेदपुर : कदमा के अंकुर डायग्नोस्टिक सेंटर से सात गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट के बयान पर कदमा थाने में कराया गया मामला दर्ज, अवैध रूप से रैपिड एंटीजेन की जांच करने का लगा आरोप
जमशेदपुर : कदमा के अंकुर डायग्नोस्टिक सेंटर से सात गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट के बयान पर कदमा थाने में कराया गया मामला दर्ज, अवैध रूप से रैपिड एंटीजेन की जांच करने का लगा आरोप
जमशेदपुर : कदमा के अंकुर डायग्नोस्टिक सेंटर में सोमवार को छोपमारी करके जहां जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था। वहीं दूसरे दिन मजिस्ट्रेट के बयान पर अंकुर डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ मामला भी कदमा थाने में दर्ज कराया गया है। साथ ही यहां से सात को गिरफ्तार भी किया गया है। इसमें से एक डॉक्टर भी शामिल हैं।
इनपर हुआ है मामला दर्ज
डॉ. राजेश महंती, राजीव, नुपुर डे, सुचिता लकड़ा, अनुपमा लकड़ा, प्रकाश छत्रिय, और प्रशांत कुमार शामिल हैं। पुलिस ने सभी को सेंटर के भीतर से ही गिरफ्तार किया है।
इन धाराओं पर हो रही है कार्रवाई
406, 420, 188, 270, 34 आइपीसी, 56 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 3 महामारी अधिनियम 1897, 40, 41, 42, 43 द क्लिनिकल एस्टेबलीशमेंट एक्ट 2010 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला मजिस्ट्रेट के रूप में चंद्रदेव प्रसाद के बयान पर कदमा थाने में दर्ज कराया गया है।