जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा स्थित एमएस ढाबा के बाहर कदमा के रहनेवाले रौशन सिंह को शुक्रवार की सुबह 3.30 बजे गोली मारी गयी. घटना के बाद रौशन सिंह को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है. सूचना पर गोलमुरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. घटना के बाद पुलिस बाइक सवार बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 19 साल यौन शोषण के बाद अब दे रहा चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी, आरोपी है कीताडीह का शहजादा
खाना खाने के दौरान हुआ था विवाद
इधर घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रौशन का खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था. इस बीच वे गाली-गलौज करते हुये ढाबा के बाहर निकले थे. तभी उन्हें किसी ने गोली मार दी. गोली रौशन के पैर पर लगी है. घटना के बाद गोली मारने वाले लड़के वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. घटना की जानकारी गोलमुरी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
घटना के बाद गोलमुरी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. होटल के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे का पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मुखबिरो के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पिस्टल का भय दिखा जमीन कब्जाने का प्रयास, परसुडीह के सरजामदा का अवैध शराब कारोबारी है जितेंद्र सिंह