जमशेदपुर : कला संगम कला मंच जमशेदपुर झारखंड की ओर से बिरसानगर स्थित बिरसा सेवा दल भवन में टुसू पर्व धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता सूरज पूर्ति और झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पूर्व मंच के अध्यक्ष सुपर बबलू बायपाई ने दोनों अतिथियों का वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने सभी कलाकार साथियों को इस सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा की कला के क्षेत्र में कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा की मुझे शहर के कलाकारों द्वारा लगातार सम्मान मिल रहा है। इससे उनकी कलाकारों के प्रति जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। अजीत अमन ने बताया कि जमशेदपुर और झारखंड की कला और कलाकारों को पूरे देश में मान-सम्मान बढ़ाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा की जबतक कलाकार एक दूसरे को सहयोग नहीं करेंगे तक तक कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता। वहीं सूरज पूर्ति ने कहा की कलाकार संघ को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा आगे रहूंगा। उन्होंने कहा की झारखंड में कला और कलाकारों की कोई कमी नहीं है। उन्हें उचित मंच मिले तो शहर और राज्य का नाम ऊंचा कर सकते है। मंच के अध्यक्ष सुपर बबलू बायपाई ने कहा की वो गरीब बच्चे व बच्चियों को निशुल्क रूप से झारखंड की कला और नृत्य सिखाते रहेंगे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण गौतम ने दिया। वहीं कार्यक्रम की विदाई भाषण सुपर बबलू ने दी। इस अवसर पर गायक अजीत अमन, सूरज पूर्ति, मनोज पांडे, कला संगम, कला मंच के अध्यक्ष सुपर बबलू बायपाई, सचिव रवि लमाय, गौतम, बिरसा सेवा दल के बबलू कईवर्तों, अनादि तंतुबाई, लक्ष्मी, अरमान, संतोष आदि उपस्थित थे।