जमशेदपुर : सीतारामडेरा भुइयांडीह का रहनेवाला कालिया दास की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है. इस गुत्थी को पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है. घटना के बाद जिस तरह की कहानी सामने आ रही और उससे तो कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पत्नी रेशमी दास का कहना है कि कालिया ने आत्महत्या की है, लेकिन कालिया के परिजन पत्नी पर ही हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : उमेश बिष्टूपुर और निरंजन बने मानगो थानेदार
बिजली मिस्त्री था कालिया
कालिया बिजली मिस्त्री का काम करता था. जबकि पत्नी रेशमी की बात करें तो वह आस-पड़ोस के घरों में काम कर घर का खर्चा चलाती है. रविवार को भी वह काम पर ही गई हुई थी.
रात 8 बजे घर पहुंची थी पत्नी
बताया जा रहा है कि रेशमी रात के 8 बजे अपने घर पर पहुंची थी. इस दौरान देखा कि घर का दरवाजा बंद है. इसके बाद उसने दरवाजे को खट-खटाया था, लेकिन नहीं खुलने पर वह सड़क पर रात के 11 बजे तक बैठी रही.
रात 11 बजे खुल गया था दरवाजा
रेशमी का कहना है कि जब वह रात के 11 बजे घर पर पहुंची तब देखा दरवाजा खुला हुआ है. भीतर देखा कि पति फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद उसने चादर को काटकर पति को नीचे उतारा. इस दौरान पति धड़ाम से गिर गए थे और उनके सिर पर चोट आ गई थी.
