जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी पर हुई आतंकी हमले में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिए जाने पर कालिंदी समाज मर्माहत है. इसको लेकर कालिंदी समाज की ओर से साकची में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर सभी की आत्मा की शांति लिए श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर समाज के लोगों ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या कर आतंकियों ने कायराना हरकत की है. यह बर्दाश्त के लायक नहीं है.
ये थे मौजूद
मुख्य रूप से बागुनहातु मुखिया अगस्ती कालिंदी, मुखिया अमित कालिंदी सुंदरनगर के मुखिया राजा कालिंदी, रेणुका कालिंदी, मिली कालिंदी, राहुल कालिंदी, नंटू, कालिंदी, सुखदेव कालिंदी, लखिनदर कालिंदी, सोनारी कालिंदी, समाज के अध्यक्ष राजेश कालिंदी आदि लोग मौजूद थे.