ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : बागबेड़ा के विजय उर्फ मोनू को गोली मारने के मामले में जब नीरज दुबे का नाम सामने आया तब कुछ अटपटा सा लग रहा था, लेकिन अब साफ हो गया है कि कन्हैया सिंह और नीरज दुबे ने मिलकर ही मोनू की हत्या की साजिश रची थी. नीरज दुबे पर डेढ़ साल पहले टाटानगर स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में गोली चली थी. घटना में मोनू का भी नाम सामने आया था. इस कारण से कन्हैया और नीरज ने हाथ मिला लिया था.
