जमशेदपुर : कपाली के पुड़ीसिल्ली ईलाके में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने ठेकेदार पर पिस्टल की बट से हमला कर उसे अधमरा कर दिया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल है. सिर और शरीर के अन्य हिस्से प गंभीर चोटें आई है. बदमाशों ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब ठेकेदार की जान बची. घटना के बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ठेकेदार है अलीबाग का अफरोज आलम
ठेकेदार का नाम अफरोज आलम है और वह कपाली अलीबाग का रहने वाला है. उसने बताया कि वह साइट पर मजदूरों को पैसा देने के लिए जा रहा था. इस बीच ही करीब 6-7 की संख्या में बदमाशों ने कार रोकने का ईशारा किया. कार रोकते ही होली के लिए रंगदारी की मांग करने लगे. 10 हजार रुपये मांगने पर ठेकेदार ने ना कर दिया. वह 1000 रुपये तक देने को तैयार हो गया था. इसके बाद दमाशों ने मिलकर ठेकेदार को बुरी तरह से पीट दिया. इस बीच कार से 10 हजार रुपये और गले से सोने की चेन भी लूटकर बदमाश चलते बने. घटना के बाद उसने अपना ईलाज एमजीएम अस्पताल में करवाया.