जमशेदपुर : जेएलकेएम एससी मोर्चा कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष राजा कालिंदी ने डीसी से मिलकर करनडीह चौक पर होने वाली जाम से अवगत कराया. जाम के कारण स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. यह समस्या किसी एक दिन की नहीं बल्कि रोज की है. इसका प्रभाव कामगारों और एम्बुलेंस सेवा पर भी पड़ता है. चाहकर भी उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता है.
करनडीह चौक पर लगे लाइट सिगनल
आम लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसी विषय पर राजा कालिंदी ने डीसी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि करनडीह चौक पर लाइट सिगनल लगवा दें.
क्या दिया गया सुझाव
राजा कालिंदी ने डीसी को सुझाव दिया कि एलबीएसएम कॉलेज से आने वाले रास्ते को डायवर्ट कर घाघीडीह जेल के बगल से एक रास्ता होते हुए खासमहल चार खम्बा की तरफ जाती है. परसुडीह से आने वाले जिन्हें स्टेशन की तरफ जाना है वे श्यामा प्रसाद स्कूल के पास एक अंडर ब्रिज के रास्ते परसुडीह होकर स्टेशन की तरफ जा सकते हैं. इसके लिए अंडर ब्रिज बनाने की जरूरत पड़ेगी. इसी दौरान मुख्य रूप से उपस्थित है केंद्रीय संगठन महामंत्री संजय गोरइ जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष रामप्रसाद महतो धीरेंद्र महतो उमेश महतो आकाश मुखी उपस्थित थे.