जमशेदपुर : शहर के करीम सिटी कॉलेज में आज इंटरनेट दिवस मनाया गया. समारोह में अतिथि के रूप में एसएसपी किशोर कौशल और एसडीओ शताब्दी मजूमदार मौजूद थीं. समारोह में कॉलेज के शिक्षक और छात्र भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत एसएसपी किशोर कौशल और एसडीओ की ओर से दीप जलाकर की गई.
साइबर खतरों से किया गया सचेत
इंटरनेट दिवस दुनिया के 200 देशों में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य दुनिया भर में सुरक्षित और बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान करना है. इस बीच अतिथियों ने छात्रों को साइबर खतरों से बचने की भी अपील की. अतिथियों ने इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में जागरुक करने के साथ-साथ साइबर हमलों के खिलाफ छात्रों को सचेत भी किया गया.